बागपत, अप्रैल 6 -- जलवायु परिवर्तन के कारण शासन ने अगले कुछ दिनों में लू के प्रकोप की आशंका जताते हुए क्या करें, क्या न करें की गाइडलाइन जारी करते हुए बचाव के जरूरी इंतजाम करने का अफसरों को निर्देश दिया है। जिला, तहसील, ब्लाक और निकाय स्तर पर नोडल अधिकारी नामित कर हीट वेव से होने वाले नुकसान व बचाव की समय-समय पर मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए गए है। वहीं, नगर निकायों में कूलिंग सेंटर बनाए जाएंगे। हीट वेव से बचाव के लिए जिला चिकित्सालय व सभी सीएचसी के कोल्ड रूम में दवाओं पर्याप्त व्यवस्था के साथ मरीजों को भर्ती करने के लिए 108 व 102 एंबुलेंसों को एक्टिव मोड में रहने का निर्देश दिया है। वहीं परिवहन विभाग स्तर से बस स्टैंडों और सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था कराई जाएगी। पशुपालन विभाग किसानों को पशुओं को पीने के पानी की व्यवस्था और छाव...