औरंगाबाद, मई 16 -- बढ़ते तापमान और हीट वेव की चुनौती को देखते हुए सदर अस्पताल ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अस्पताल प्रबंधन ने हीट वेव से प्रभावित मरीजों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं, ताकि उन्हें तत्काल राहत और उचित उपचार मिल सके। अस्पताल प्रबंधक प्रफुल्ल ने बताया कि मरीजों के लिए विशेष वार्ड तैयार किया गया है, जहां एयर कंडीशनर लगाए गए हैं। गर्मी से राहत के लिए आइस पैक की व्यवस्था की गई है और जरूरत पड़ने पर बर्फ की सिल्लियां भी मंगाई जाएंगी। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर के साथ एक इंचार्ज और तीन नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है, जो मरीजों की देखभाल करेंगे। अस्पताल में हीट वेव से संबंधित सभी आवश्यक दवा भी उपलब्ध है। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने आम लोगों से हीट वेव से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने सुझाव दिया ...