जमशेदपुर, मार्च 22 -- सदर अस्पताल में शुक्रवार को क्लाइमेंट चेंज एंड ह्यूमन हेल्थ पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलेभर के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े व्यक्तियों को प्रशिक्षण भी दिया गया। सिविल सर्जन डॉ. साहिल पाल ने बताया कि जिलेभर के अस्पतालों को हिट वेव को लेकर अलर्ट किया गया है। वहीं, अस्पतालों में इसके लिए अलग से बेड आरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है। गर्मी के प्रभाव को देखते हुए सभी सरकारी एवं निजी प्राइवेट अस्पतालों को निर्देशित किया गया है कि इसपर गंभीरता से ध्यान रखें। मरीजों को गर्मी से राहत देने के लिए जो उपाय हो सके वह किया जाए। एक दो दिन बाद फिर से मौसम बदलेगा और तापमान में वृद्धि होगी। जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. असद अयूब ने बताया कि कोई भी व्यक्ति घर से खाली पेट न निकलें। अपने घर में ओआरएस ...