मुंगेर, मई 15 -- मुंगेर, निज संवाददाता । हाल के दिनों में तापमान में अप्रत्याशित बढ़ोतरी के कारण जन जीवन जहां अस्त व्यस्त है। वहीं हीट वेव से ग्रसित मरीजों के इलाज के लिए सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर अस्पताल में पूरी तैयारी कर ली गई है। सदर अस्पताल स्थित प्री फैब्रिकेटेड अस्पताल में 30 बेड का डेडिकेटेड हीट वेव वार्ड बनाया गया है। पूर्णत: वातानुकूलित हीट वेव वार्ड में 10 ऑक्सीजन कन्सन्टेटर लगा कर मरीजों के लिए शुद्ध पेयजल का प्रबंध किया गया है। इसके अलावा हीटवेव से ग्रसित मरीजों के इलाज के लिए सभी प्रकार की आवश्यक मेडिसीन का प्रबंध किया गया है। हीटवेव वार्ड में आइस पैक, आरएल, एनएस, डीएनएस, ओआरएस, पारासीटामोल सहित अन्य जीवन रक्षक दवाएं रखी गई है। वार्ड में सभी बेड पर चादर व खिड़की तथा दरवाजा में परदा लगा कर डेडिकेटेड हीट व...