कौशाम्बी, अप्रैल 29 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कौशाम्बी में मंगलवार को अधीक्षक डॉ. संजय सिंह के निर्देश पर ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर ने सीएचओ व एएनएम की संचारी रोग के संबंध में बैठक ली। बैठक में पोर्टल पर फीडिंग के बारे में बताया गया। इस दौरान पांच से 15 वर्ष के बच्चों का टीडी वैक्सिनेशन की विस्तृत जानकारी ली गई। अधीक्षक डॉ. संजय सिंह ने हीट वेव के बारे में लोगों की जागरूक करने की सलाह दिया। बैठक में सीएचओ अंकुश कुमार, निशू देवी, खुशबू देवी एएनएम नीतू देवी, दीपिका पांडेय, मंटू देवी, रूबी देवी, ऑपरेटर सोहन कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...