इटावा औरैया, मई 19 -- इटावा, संवाददाता। हीट वेव के चलते नगर लगे विभिन्न ट्रांसफार्मरों का निरीक्षण करके तकनीकी टीम से उनकी खामियां दूर कराकर नगर की बिजली आपूर्ति सुरक्षित की गई। पॉवर कॉरपोरेशन एसडीओ आनंदपाल सिंह ने जेई कौशल पांडेय व विभागीय तकनीकी टीम के साथ जीजीआईसी रोड, कोठी कैस्त, महावीर वाटिका, जैन बाजार, कटरा बिल्लोचियान, लोहामंडी व रेलमंडी क्षेत्र में 250 व 400 केवीए ट्रांसफार्मरों का निरीक्षण किया। कई ट्रांसफार्मरों में ऑयल की कमी पाए जाने पर तत्काल ऑयल भरवाया गया। साथ ही जली हुई केबिलों को भी बदला गया। दो ट्रांसफार्मरों पर टेललेस यूनिटें लगाई गईं, जिससे ट्रांसफार्मर तकनीकी खराबी या ओवरहीटिंग से बच सकें। एसडीओ ने अपील करते हुए कहा कि बिजली की अनावश्यक खपत न करें, ट्रांसफार्मरों के आसपास कूड़ा-कचरा इकट्ठा न होने दें, जिससे आग लगने क...