गोंडा, मई 5 -- गोंडा। आपदा प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज (टॉमसन)में हीट वेव जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उप प्रधानाचार्य शैलेन्द्र मिश्र के निर्देशन में एवं प्रवक्ता रमेश विमल नोडल आपदा के संयोजन में एक दिवसीय प्रशिक्षण संगोष्ठी में छात्रों को हीट वेव से बचाव की महत्वपूर्ण जानकारी प्रशिक्षक रजनीकांत तिवारी ने दी। रजनीकांत ने हीट वेव के खतरे एवं बचाव के उपाय एवं शासन के हेल्पलाइन 1076,1090,1098,102,108,112 के प्रयोग की जानकारी दी। नोडल रमेश विमल ने छात्र सहयोग से माकपोल करके पीड़ित व्यक्ति को फर्स्ट एड के साथ एम्बुलेंस से नजदीकी स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाने में मदद कैसे की जाए। जिससे पीड़ित की रक्षा की जा सके। प्रशिक्षण में अभिषेक तिवारी, अवनीश पांडे, हरिओम गुप्ता, शिवनाथ, आदर्श यादव, प...