छपरा, अप्रैल 25 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण में लगातार बढ़ते तापमान व चिलचिलाती दोपहर की गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है। बच्चों को तेज धूप और लू से बचाने के लिए 30 अप्रैल तक सभी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। अब जिले के सरकारी, निजी, कोचिंग संस्थान, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में सुबह 11:45 बजे के बाद किसी भी तरह की शैक्षणिक गतिविधि नहीं होगी। जिला अधिकारी अमन समीर ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए साफ किया है कि यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। गर्मी के तीखे तेवर और हीट वेव की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने यह एहतियाती कदम उठाया है। यह आदेश 25 अप्रैल को डीएम के हस्ताक्षर और न्यायालय की मुहर के साथ लागू किया गया। 11:45 बजे तक समाप्त हो जाएगा शिक्षण कार्य गौर...