नवादा, मई 14 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिले में मंगलवार को इस सीजन की सर्वाधिक गर्मी रही। यह 41 डिग्री तक पहुंच गया। सुबह से ही काफी कड़ी धूप ने तनिक भी राहत नहीं लेने दिया। लू जैसा दस बजे के बाद से अहसास होने लगा। हालांकि दोपहर को यत्र-तत्र बादल भी दिखे लेकिन यह बिलकुल भी राहत देते नहीं दिखे। विगत पांच दिनों में करीब दस डिग्री तक अधिकतम तापमान बढ़ गया है। बीते 06 मई को तापमान इस माह सबसे कम 32.4 डिग्री रहा। लेकिन 07 मई को दिन में तीखी धूप व पछुआ चली। पारा चढ़कर 37.5 डिग्री पर पहुंच गया। हालांकि 07 मई की शाम शहर में बूंदाबांदी हुई। लेकिन, दूसरे दिन मौसम और तल्ख हो गया। 08 मई को पारा 39.2, 9 मई को 39.8, 10 को 39.2, 11 मई को 40.1, 12 मई को 40.2 और 13 मई को 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। न्यूनतम तापमान भी करीब सात डिग्री बढ़ा। 0...