साहिबगंज, मई 12 -- साहिबगंज। लू के साथ तेज धूप की वजह से लोग उल्टी-दस्त व डिहाइड्रेशन के शिकार हो रहे हैं। रविवार को सदर अस्पताल में उल्टी-दस्त, पेट दर्द, डिहाइड्रेशन के करीब 10 मरीज भर्ती हुए। इस समय सदर अस्पताल में सभी बेड फुल है। बरामदा पर बेड लगाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टर ने कहा कि तेज धूप के साथ हीट वेवे यानी गर्म हवा चलने से लोग बीमार हो रहे हैं। डॉक्टर लोगों बेवजह धूप व हीट वेव में निकलने से बचने की हिदायत दे रहे हैं। डॉक्टर ने बताया कि उल्टी दस्त, बदन गर्म, सर दर्द होना हीट वेव से बीमार होने का लक्षण है। डॉक्टर ने बताया कि बहुत जरूरी होने पर ही सर को अच्छी तरह ढक कर घर से निकलें। बच्चे व बूढ़े को धूप से बचाएं। हीट वेव स्वास्थ के लिए हानिकारक है। उल्टी दस्त या सर में दर्द हो तो तुरंत डॉक्टर से मिले। सदर अस्पताल में जरू...