बोकारो, मई 15 -- बोकारो, प्रतिनिधि। पिछले दिनों गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा गर्मी के मौसम को देखते हुए हीट वेब से बचाव व तैयारी को लेकर विभिन्न विभागों को व्यवस्था सुनिश्चित करने को निर्देश दिया था। अपर समाहर्ता (एसी) मो. मुमताज अंसारी व जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार ने हीट वेब से बचाव व तैयारी को लेकर अब तक किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला अग्निशमन पदाधिकारी भगवान ओझा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत सीओ व बीडीओ उपस्थित थे। अपर समाहर्ता ने क्रमवार नगर विकास व आवास विभाग, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग/उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा वि...