देवरिया, अप्रैल 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। हीट वेब की आहट पाते ही स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। मेडिकल कालेज से लेकर सीएचसी पीएचसी तक तैयारी की गई है। मरीजों को भर्ती करने में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए मेडिकल कॉलेज में अलग वार्ड बना दिया गया है। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में हीट वेव के लिए खास तैयारी की गई है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के निर्देश पर हास्पिटल ब्लॉक के तीसरे तल पर एक विशेष वार्ड बनाया गया है। यह वार्ड पूरी तरह से वातनुकूलित है। इसमें 15 आधुनिक बेड लगाए गए हैं। वार्ड में इलाज के लिए जरुरी सभी औषधियां सुरक्षित रख दी गई हैं। ओआरएस के पैकेट प्रचुर मात्रा में रखे गए हैं। सीएमएस ने बताया कि आईएस पैक की व्यवस्था भी की गई है। वाटर स्प्रे बाटल, बुखार के इलाज के लिए खाने वाली...