बगहा, अप्रैल 24 -- बेतिया, एक संवाददाता। चिलचिलाती धूप व बढ़ते तापमान से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। तेज धूप की चपेट में आने से लोगो बीमार पड़ रहे हैं। ऐसे मरीजों की संख्या मे इजाफा हो जाने के कारण जीएमसीएच प्रशासन ने हीट वेब के बढ़ते मामलों को लेकर अलर्ट जारी किया है। हीट वेब से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए फोर्थ फ्लोर पर छह बेड का वातानुकूलित वार्ड तैयार किया गया है। इससे पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा होने पर ग्राउंड फ्लोर पर भी अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी। मरीज के परिजनों की सुविधा के लिए गार्ड रूम के समीप प्याऊ की व्यवस्था की गई है। हीट वेब वार्ड के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में डॉ. दिवाकांत मिश्र को नियुक्त किया गया है। जीएमसीएच अधीक्षक डॉ. सुधा भारती ने बताया कि हीट वेब के कारण बच्चे, युवा,वृद्ध हीट वेब की चपेट मे ...