मुजफ्फरपुर, मई 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता हीटवेब को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अलर्ट जारी किया है। इसके लिए गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विभाग के सचिव ने हीट वेब और एईएस को लेकर बैठक की। इसमें सीएस डॉ. अजय कुमार और जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुधीर कुमार मौजूद थे। सचिव ने निर्देश दिया कि अस्पतालों में हीटवेब को लेकर वार्ड तैयार रखे जाएं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सचिव ने पूछा कि अस्पताला में कितने बेड हैं। इमरजेंसी में कितने बेड हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि हीट वेब को लेकर वार्ड में एसी चलते रहने चाहिए। इसके साथ बर्फ की सिल्ली भी मंगा ली जाए। हीट वेब को लेकर ओआरएस और अन्य दवाएं अस्पताल में उपलब्ध रहें। डॉक्टरों और पारा मेडिकल कर्मचारी के रोस्टर बनाने का भी निर्देश सचिव ने दिया। कहा कि गर्मी बढ़ने से एईएस...