कन्नौज, मई 2 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। तापमान दिनों दिन बढ़ रहा है। हीट बेव के इंतजाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शासन के आदेशानुसार प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में हीट बेव कक्ष की स्थापना की गई है। लेकिन हीट बेव कक्ष में व्यवस्थाओं के नाम पर खाना पूरी की जा रही है। हीट बेव कक्ष में एसी की बात तो दूर पंखा व रोशनी तक की व्यवस्था नहीं है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हीट बेव कक्ष स्थापित किया गया है। कक्ष के बाहर हीट बेव कक्ष का सिर्फ स्लिप लगा दी गई है। इस कक्ष के अंदर क्या व्यवस्थाएं हैं, इसे देख कर ऐसा लगता है कि व्यवस्थाओं के नाम पर खानापूरी की जा रही है। यहां चार बेड हैं। लेकिन रोशनी के नाम पर एक भी बल्ब जलता हुआ नहीं दिखाई दिया। जब कर्मचारियों ने स्विच बटन ऑन किया तो एक भी बल्ब नहीं जला। और चार बे...