बागपत, मई 19 -- लगातार पारा बढ़ने से हीट स्ट्रोक का खतरा तेज हो गया है। शासन द्वारा इसके लिए सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। शासन से निर्देश मिलने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी चिकित्सा प्रभारियों के अलावा चिकित्सा अधिकारियों को पूरी तरह अलर्ट रहने को कहा है। उन्होंने कहा है कि हीट स्ट्रोक के मामलों को गंभीरता से लिया जाए तथा इसके लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष व्यवस्थाएं की जाएं। मौसम विभाग द्वारा गर्मी को लेकर जो आशंका जताई है कि उसके अनुसार शासन ने स्वास्थ्य विभाग को गाइड लाइन जारी की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. तीरथलाल ने जिला अस्पताल के अलावा सभी सामुदायिक चिकित्सा केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र एवं नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा प्रभारियों एवं चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि हीट स्ट...