कानपुर, जून 14 -- कानपुर। हीटवेव के आठवें दिन शनिवार को भी उमस भरी झुलसाने वाली गर्मी ने शहरियों को बेहाल कर दिया। इसका जनजीवन पर भी प्रभाव पड़ा। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (सीएसए) के वेदर स्टेशन के अनुसार, अधिकतम तापमान करीब 43 डिग्री रहा। राहत की बात यह है कि मौसमी सिस्टम कारगर हुए तो रविवार से गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से लगातार आ रही नमी के चलते बादल तो बने लेकिन उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में मेहरबान नहीं हो सके। ऐसे में प्रदेश के इक्का-दुक्का स्थानों पर ही गरज-चमक के साथ बारिश हो सकी। बिजनौर, मेरठ और गोरखपुर में ही अच्छी बारिश हो सकी। शेष ज्यादातर जनपदों में तापमान अधिक रहा। आईएमडी के जारी आंकड़ों के अनुसार, प्रयागराज 45, बांदा 44.8, वाराणसी 44.6, आगरा 44.3. बलिया 43...