वाराणसी, मई 18 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) पार्थ सारथी सेन शर्मा ने रविवार को दुर्गाकुंड सीएचसी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हीट स्ट्रोक से बचाव की तैयारी मुकम्मल रखने का निर्देश दिया। सभी केंद्रों पर इसके लिए अगल वार्ड बनाने का निर्देश दिया। वे दो दिनी दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर इमरजेंसी में दवाएं रखने का निर्देश दिया। उनके उचित रखरखाव के लिए फ्रिज और आइसपैक रखने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने आकस्मिक कक्ष, ओपीडी, प्रसव कक्ष, ओटी आदि का जायजा लिया। हंस संस्था के सहयोग से चल रहे डायलिसिस यूनिट को भी देखा। अधीक्षक डॉ. निकुंज वर्मा ने बताया कि यहां 20 मरीजों का डायलिसिस चल रहा है। इसके बाद प्रमुख सचिव ने सीएमओ कार्यालय स्थित कं...