मिर्जापुर, मई 25 -- मिर्जापुर, संवाददाता। विंध्याचल मण्डल के आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उन्होने हीटवेव से निपटने के लिए सभी पीएचसी-सीएचसी पर बेहतर व्यवस्था रखने का निर्देश दिए। वहीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से आच्छादित विभिन्न कार्यकमों में वित्तीय प्रगति, एचएमआईएस कार्यकम, कम्युनिटी प्रोसेस की समीक्षा कर बेहतर प्रगति लाने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम, क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस दौरान यूनिसेफ, डब्लूएचओ एवं अन्य सहयोगी संस्था समर्थित कार्यकमों की भी समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त ने कम प्रगति वाले बिन्दुओं पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए 15 दिवस में स...