संतकबीरनगर, मार्च 22 -- संतकबीरनगर,हिन्दुस्तान टीम। जिले के लोगों को हीटवेव के बचाव के लिए जिले के नागरिकों को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आयोजित की गई है। प्रशासन का पूरा जोर लोगों को हीटवेव के प्रति लोगों को जागरूक करना है। ताकि गर्मी के प्रकोप से बचा जा सके। एडीएम जय प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक चन्द्रेश सिंह व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रामानुज कन्नौजिया मौजूद रहे। अपर जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में हीटवेव, लू से बचाव के लिए नागरिकों को जागरूक किया जाए। गर्मी के मौसम में सम्बंधित विभाग द्वारा निर्धारित कार्यों, सुरक्षात्मक उपायों का उचित प्रबन्ध किया जाए। उन्होंने मौसम विभ...