आगरा, अप्रैल 24 -- जनपद में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस पहुंचते ही जनजीवन प्रभावित हो गया है। हीटवेव से बचने के लिए दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक घरों में रहने के लिए मजबूर हुए हैं। शहर व कस्बों के बाजारों में दोपहर के समय सन्नाट सा छाया रहा। भीषण गर्मी की बजह से लोग रोगों की चपेट में भी आ रहे हैं। जिला अस्पताल में गुरूवार को उपचार के लिए 1286 रोगी पहुंचे। जिनमें से डायरिया के नए 34 रोगी भी शामिल हैं। गुरुवार की सुबह से ही जिले में लोगों को भीषण गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया था। दोपहर 12 बजे तो तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग के हीटवेव के अलर्ट के बीच लोग दोपहर में घरों से नहीं निकल रहे हैं। गर्मी में थोड़ी लापरवाही लोगों को रोगों की चपेट में ले रही है। जिला अस्पताल में ही हर रोज डायरिया के 34 से अधिक रोगी उपचार के लि...