देवरिया, अप्रैल 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। गर्मी के बढ़ते प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां कर ली है। इसके लिए मेडिकल कॉलेज सहित सीएचसी व पीएचसी में वार्ड आरक्षित किए गए हैं। वार्ड में बेड के अलावा पंखा, कूलर और ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है। शासन द्वारा इस साल जून माह तक तेज गर्मी और लू चलने का अलर्ट जारी किया गया। इससे निपटने को सीएचसी, पीएचसी पर हीटवेव स्पेशल वार्ड आरक्षित किए गए हैं। गर्मी का प्रकोप इस बार ज्यादा रहेगा। इसके मद्देनजर जिले की सभी सीएचसी व पीएचसी पर व्यवस्थाएं की गई हैं। वहां पर पंखा, कूलर, ठंडा पानी, आइस पैक की व्यवस्था की गई हैं। शासन ने इस बार गर्मी व लू के प्रकोप को राज्य आपदा घोषित किया है। प्रभारी चिकित्साधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए है। नोडल अधिकारी डा. हरेंद्र कुमार ने बताया कि सीएचसी पर 4 बेड व पी...