बलिया, जून 8 -- बिल्थरारोड। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में हीट वेव से निपटने की तैयारी पूरी है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अस्पताल प्रशासन इसको लेकर अलर्ट है। सीएचसी के अधीक्षक डॉ आरके सिंह ने बताया कि अस्पताल में गर्मी से प्रभावित मरीजों के लिए छह बेड का एसी वार्ड बनाया गया है। सभी वार्डों में कूलर लगाए गए हैं। मरीजों को राहत देने के लिए 24 घंटे आइस पैक उपलब्ध रहेंगे। आपातकालीन दवाओं की भरपूर उपलब्धता है। अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल डिहाइड्रेशन के कुछ मामले सामने आए हैं। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वह तेज धूप में बाहर न निकलें। हीट स्ट्रोक के लक्षण दिखने पर मरीज को ठंडी जगह पर ले जाएं। राहत नहीं मिलने पर मरीज को तुरंत अस्पताल ले आवें, जहां हीट वेव से बचाव की सारी व्यवस्था दुरुस्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...