एटा, अप्रैल 29 -- हीटवेव, गर्मी से मेडिकल कालेज की मेडिसिन और बालरोग ओपीडी में उल्टी-दस्त के रोगी बढ़ने लगे हैं। दोनों ओपीडी में प्रतिदिन 500 से अधिक रोगी उपचार लेने पहुंच रहे हैं। ओपीडी में चिकित्सक बच्चे और बड़ों को असुरक्षित शीतल पेय और खानपान से बचाव करने की सलाह दे रहे हैं। सोमवार को दोनों ओपीडी में एक हजार से अधिक बीमारों ने पहुंचकर उपचार को चिकित्सकों से परामर्श लिया है। मेडिसिन ओपीडी में मौजूद डा. प्रशांत गंगवार, सृष्टि अवतार ने बताया कि इन दिनों उल्टी-दस्त के रोगी बढ़ने लगे हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में तेज धूप, गर्मी और हीटवेव से पेट संबंधी बीमारी बढ़ रही हैं। बाजार में बिक रहे असुरक्षित शीतल पेय पदार्थ और खाद्य पदार्थों का सेवन करने से लोग उल्टी-दस्त के शिकार हो रहे है। लोगों को इनसे बचाव करने की जरूरत है। बाजार में बिकने ...