नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- देश के कई हिस्सों में गर्मी ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है। भारत मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमानों के अनुसार, आने वाले दिनों में लू और भीषण तापमान का कहर उत्तर भारत से लेकर महाराष्ट्र तक देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में दिन के तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। वहीं, महाराष्ट्र के विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्रों में भी भीषण गर्मी और शुष्क हवाओं का दौर जारी रहेगा। विशेष रूप से राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लू चलने की संभावना जताई गई है, जहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। दिल्ली-एनसीआर में भी पारा चढ़ने के संकेत हैं और गर्म हवाओं का असर ...