नई दिल्ली, जुलाई 4 -- प्रभात कुमार नई दिल्ली। जलवायु परिवर्तन के चलते लगातार बढ़ रहे गर्मी की वजह से देश का अधिकांश हिस्सा 'हीटवेव यानी लू की चपेट में है, जहां तीन चौथाई आबादी रहती है। अत्यधिक लू के चलते जहां लोगों के जानमाल को खतरा हो रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार में गंगा के मैदानी इलाकों में खेती भी प्रभावित हो रही है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने द्वारा लगातार बढ़ते तापमान के कारण होने वाली मौतों सहित जलवायु संबंधी कमजोरियों के मुद्दे पर तैयार की जा रही रिपोर्ट में इसका जिक्र किया गया है। जलवायु परिवर्तन और मानवाधिकार को गंभीर बताते हुए ऊर्जा, पर्यावरण और जल परिषद (सीईईडब्ल्यू) द्वारा 2025 में किए गए अध्ययन का हवाला देते हुए कहा कि देश के 57 फीसदी जिले जहां 76 फीसदी आबादी का घर हैं, उच्च से बहुत अधिकतम हीटवेव के जोखिम ...