गाजीपुर, सितम्बर 23 -- गाजीपुर (बहादुरगंज)। क्षेत्र के फरीदनपुर में मंगलवार की सुबह हीटर पर खाना बना रही महिला करंट की चपेट में आ गई। घर पर बेटियों ने देखा तो डंडे से मारकर अलग किया और परिजन अस्पताल ले गए लेकिन मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार फरीदनपुर में मंगलवार की सुबह 35 वर्षीय सुनीता देवी पत्नी रविंद्र राम सुबह हीटर पर खाना बना रही थी। अचानक बिजली प्रवाहित हीटर का तार सुनीता से सट गया। कुछ देर के बाद सुनीता की बेटी पांच वर्षीय लाडो किचन में गई तो देखा की उसकी मां हीटर से सटी हुई है। वह घर में चिल्लाने लगी और बाहर निकाल कर जोर-जोर से रोने लगी। लाडो की आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग किचन में गए तो सुनीता को किसी तरह बास के डंडे से हटाया। उसके बाद तुरंत मऊ के एक निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित ...