सोनभद्र, नवम्बर 20 -- अनपरा,संवाददाता। हीटर-गीजर खपत बढ़ने पर भी आगामी दिसम्बर माह में प्रदेश में सरप्लस बिजली रहेगी। अनपरा-अनपरा सी समेत लगभग चार हजार मेगावाट की इकाइयां अनुरक्षण आदि को लेकर बंद रहने पर भी प्रदेश वासियों को बिजली की किल्लत से नही जूझना होगा। छ: दिसम्बर को जारी अपनी पुनरीक्षण् रिपोर्ट में अनुमान जताया है कि बिजली की रोजाना औसत मांग महज 340 मिलियन यूनिट रहेगी जबकि इस दौरान 345 मियू बिजली की उपलब्धता रहेगी। इसके अतिरिक्त पीक डिमाण्ड में भी खास इजाफा नही होगा।अक्तूबर माह में 26269 मेगावाट तक पहुंची बिजली की पीक डिमाण्ड दिसम्बर में महज21 हजार मेगावाट तक पहुंचने की उम्मीद है। अनपरा डी की अनुरक्ष्ण पर बंद पांच सौ मेगावाट की तथा अनपरा सी की 600 मेगावाट की इकाइयां भी इस दौरान चालू हो जायेगी। नतीजतन बिजली की कोई किल्लत नही होगी। ब...