फतेहपुर, दिसम्बर 21 -- फतेहपुर। गलन भरी सर्दी के बीच गौशालाओं में आधे अधूरे इंतजाम से बेजुबान ठिठुरने को विवश हैं। कड़ाके की ठंड ने पशुओं की दुश्वारियों को बढ़ा दिया है। शेडों में तिरपाल, अलाव, काऊकोट और बिना बोरे के पशु खुले में घूम रहे हैं। कुछेक गौशालाओं में खुली हकीकत पर व्यवस्थाओं का पर्दा समेत प्रत्येक गौशाला की दुरुस्त व्यवस्था का कागजी कोरम पशुओं की सेहत से खिलवाड़ जारी है। विभागीय अफसर पशुओं की सुरक्षा के इंतजाम का दावा कर रहे हैं लेकिन जब हिन्दुस्तान कई गौशालाओं की पड़ताल की तो हकीकत खुलकर सामने आई। प्रस्तुत है पड़ताल पर संक्षिप्त रिपोर्ट...................... चौडगरा। कल्यानपुर के उमरौड़ी के जिला पंचायत पशुरोधालय व महरहा के वृहद गौ संरक्षण केंद्र में पशुओं के लिए बने शेड तिरपाल से ढ़के रहे। जबकि पशु खुले आसमान के नीचे बगैर काऊको...