नई दिल्ली, जून 1 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। नंदनगरी इलाके में सीएनजी गोदाम में धमाके की चपेट में आए तीन बच्चों में से दो ने रविवार तड़के अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मासूमों में सात वर्षीय साकिब और चार वर्षीय मोहम्मद अब्बास शामिल हैं। इनके तीसरे भाई नौ वर्षीय मोहम्मद रजा और गोदाम के कर्मचारी अरशद का अस्पताल में उपचार चल रहा है। दोनों की हालत गंभीर है। हादसे के बाद से मकान मालिक अनीस और गोदाम का मालिक इकराम फरार है। इकराम सुदंर नगरी इलाके में ही रहता है। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी इकराम अवैध रूप से यहां पर सीएनजी गैस सिलेंडर मरम्मत का कार्य करता है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और लापरवाही से मौत की धाराओं में केस दर्ज करके आगे की जांच कर रही है। पीड़ित परिवार मूलरूप से बुलंदशहर के अनूप...