नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जीटीबी एन्क्लेव में युवती की सरेआम गोली मारकर हत्या करने की गुत्थी 48 घंटे में सुलझा ली है। इस संबंध में 19 वर्षीय आरोपी रिजवान को हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया गया है। युवती के दूसरे लड़के के साथ दोस्ती खत्म करने से मना करने को लेकर हुई कहासुनी के बाद आरोपी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात गत 14 अप्रैल की रात जीटीबी एंक्लेव इलाके में पॉकेट में हुई थी। इस संबंध में स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ की। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया। इस दौरान पता चला कि वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी रिजवान सुंदर नगरी का रहने वाला है और वह वारदात के बाद हरियाणा के करनाल में छिपा है। सूचना पर पुलिस ने उसे वहां से ...