शाहजहांपुर, जनवरी 24 -- सबहेड: बढ़ती कीमतों और लगातार उतार-चढ़ाव के कारण पुरखों के बनाए कारोबारी नियम-कायदों पर संकट फोटो 16:: शहर के एक सर्राफा दुकान में खरीदारी करने पहुंचीं महिलाएं। शाहजहांपुर, संवाददाता। जनपद के सर्राफा कारोबारियों के बीच उधारी पर लेनदेन लगभग थम सा गया है। बढ़ती कीमतों और लगातार उतार-चढ़ाव के कारण पुरखों के बनाए कारोबारी नियम-कायदों में संकट उत्पन्न हो गया है। व्यापारियों का कहना है कि उधारी पर सोना-चांदी बेचने से नुकसान बढ़ रहा है, इसलिए अब केवल नकद भुगतान पर ही कारोबार हो रहा है। इससे बाजार में उधारी लेनदेन करीब आधा हो गया है और व्यापारियों ने कम कारोबार लेकिन सुरक्षित दाम पर ध्यान केंद्रित किया है। छोटे कारोबारियों की 20 से 25 प्रतिशत पूंजी बकाया पड़ी हुई है, जिससे रोजाना विवाद और वसूली की होड़ बढ़ रही है। व्यापारि...