शाहजहांपुर, नवम्बर 16 -- फोटो : 31 बिना रिफ्लेक्टर के जाने को तैयार बस। फोटो : 32 गोला को जाने वाली अनुबंधित बिना रिफ्लेक्टर के दौड़ रही। फोटो : 33 बिना फॉग लाइट के खड़ी बसें। फोटो : 34 बिना रिफ्लेक्टर के खड़ी रोडवेज बस। शाहजहांपुर, संवाददाता। हर दिन हजारों लोगों को यात्रा कराने वाली रोडवेज बसों में फॉग लाइट तथा बिना रिफ्लेटकर के दौड़ रही हैं। जिले से कई जनपदों व अन्य प्रदेश में कई बसों का संचालन होता है। अब ठंड का मौसम बढ़ने लगा है। आने वाले कुछ दिनों में सर्दी के मौसम में सुबह-शाम घना कोहरा पड़ना शुरू हो जाएगा, जिस कारण सड़कों पर दूर का दिखाई नही देता है, ऐसे में रोडवेज विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिले से चलने वाली कुल 251 बसों में अधिकांश बसें बिना फॉग लाइट के सड़कों पर दौड़ रही हैं। वहीं कई बसों के पीछे रिफ्लेक्टर तक नहीं लगे ...