शाहजहांपुर, जनवरी 21 -- फोटो : 31 बरेली मोड़ स्थित जाम में फंसी एम्बुलेंस। फोटो : 32 बंडा में जाम में फंसी एम्बुलेंस। शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले में जाम, सिविक सेंस की कमी और जर्जर सड़कों की समस्या अब सीधे लोगों की जान पर भारी पड़ने लगी है। आए दिन शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक एंबुलेंस के जाम में फंसने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिस कारण एम्बुलेंस तय समय पर पहुंचना दूर की बात आधा से एक घंटे देरी से पहुंच पा रही हैं। हमीरपुर जिले में एंबुलेंस के देरी से पहुंचने के कारण गर्भस्थ शिशु की मौत हो गयी थी। जिले में भी हमीरपुर से कुछ भी अलग स्थिति नहीं है। यहां जिले की तमाम सड़कों जाम का मकड़जाल फैला हुआ है। जिले में 108 सेवा इमरजेंसी की 37, और 102 सेवा की इमरजेंसी की करीब 34 एंबुलेंस हैं। कंपनी के कर्मियों की माने तो 108 सेवा का औसतन समय 6:56 मि...