उन्नाव, जून 18 -- हि तत्काल - थानों के बाहर खड़े वाहनों की वजह से कई जगह लग रहा जाम - सीएम के निर्देश के बावजूद गंभीरता नहीं दिखा रहे पुलिस अधिकारी उन्नाव, संवाददाता। जिले में फतेहपुर चौरासी और अजगैन समेत 21 थानों में लंबे समय से जब्त 922 वाहन जंग खा रहे हैं। इनमें एमवी एक्ट, दुर्घटना और चोरी जैसी घटनाओं में बरामद वाहन शामिल हैं। कई थानों में इन वाहनों के रखने तक की व्यवस्था नहीं है। इस कारण सालों से सड़क किनारे ही खड़े हैं। इससे अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है, जो राहगीरों को तकलीफ भी देती है। इसके चलते सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब जिले के सभी थानों के सामने खड़े जब्त वाहनों को हटवाए जाने के निर्देश दिए हैं। जब कोई वाहन जब्त किया जाता है तो उसे सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होती है। इसके चलते कानूनी प्रक्रिया पूरी होने तक वाहनो...