उन्नाव, दिसम्बर 5 -- उन्नाव। सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर डीएम ने बिजली विभाग के एक्सईन से जवाब मांगा है। ट्रांसफार्मर में जाली न लगाने, जर्जर पोल को न बदलने पर डीएम ने नाराजगी भी जाहिर की है। शहर अंदर 250 केवीए और 400 केवीए के 62 से अधिक ट्रांसफार्मर जमीन पर रखे हैं। करीबन 32 ट्रांसफार्मरों के आसपास सुरक्षा के लिए किसी भी तरह के कोई इंतजाम नहीं है। ट्रांसफार्मरों में लगे तार भी खुले पड़े हैं। जिनसे जमीन के साथ बिजली पोल भी कभी भी करंट दौड़ सकता है। इसकी पड़ताल हिंदुस्तान ने की तो हक़ीक़त सामने आ गई। सिविल लाइंस, कचहरी, इंद्रा नगर, मोती नगर, आदर्श नगर में ही सुरक्षा प्रबंध तार-तार नजर आए। विद्युत विभाग की लापरवाही को शुक्रवार के अंक में बिना सुरक्षा के ट्रांसफार्मर-खुले तारों से खतरा शीर्षक से प्रमुखता से उठाया। मामला सुर्खियों में आते ही डीए...