उन्नाव, जनवरी 24 -- उन्नाव। जिला अस्पताल में संचालित आयुष विंग जल्द और हाइटेक सुविधाओं से लैस होगा। इसके लिए शासन ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी को पत्र भेजकर आयुष विंग को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक संसाधनों के बारे में जानकारी मांगी है। मरीजों को आयुष विधाओं चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य जिला चिकित्सालय परिसर में आयुष विंग का संचालन किया जाता है। यहां मरीजों को आर्युवेद, योग, यूनानी व होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जरिए उपचार दिया जाता है। हालांकि पर्याप्त संसाधन न होने से मरीज आयुष विंग में उपचार कराने का रुख कम कर रहे हैं। ऐसे में अब शासन ने प्रदेश के 50 आयुष विंग को उच्चीकृत करने की तैयारी शुरु कर दी है। इसके तहत निदेशक आयुर्वेद सेवाएं डॉ. महेंद्र विक्रम सिंह ने सभी 50 जनपदों के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारियों...