गोरखपुर, दिसम्बर 2 -- भर्रोह, हिन्दुस्तान संवाद। गोला कस्बे में हिस्से से अधिक मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हो गई। पीड़ित अजय वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने पड़ोसी लक्षन वर्मा और उसके बेटों दिपू वर्मा व बंटी वर्मा के खिलाफ धारा 115(2), 125, 353(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अजय वर्मा ने आरोप लगाया कि उनके बगलगीर लक्षन वर्मा छत पर अपनी निर्धारित सीमा से अधिक निर्माण कार्य करा रहे थे। विरोध करने पर आरोपी पक्ष ने गाली-गलौज शुरू कर दी और दिपू वर्मा ने ईंट चलाकर उनके सिर पर वार किया, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...