बरेली, जनवरी 22 -- नवाबगंज। एक लेखपाल ने ग्रामीण से भूमि के कुरा बंटवारे के नाम पर 1.70 लाख रुपये ऐंठ लिए, इसके बाद लेखपाल ने दूसरे पक्ष से साठगांठ कर भूमि को बिकने दिया। जब ग्रामीण ने रकम वापस मांगी तो उसे धमकाने लगा। ग्रामीण ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम ने तहसीलदार को जांच सौंपी है। तहसील क्षेत्र के रमपुरा तुलसीराम गांव के अर्जुन शर्मा ने गांव में स्थित जमीन का कुरा बंटवारे के लिए कोर्ट में वाद दायर किया था। उनका आरोप है कि हलका लेखपाल ने कुरा बनाने के नाम पर उनसे एक लाख 70 हजार की मांग की। उन्होंने लेखपाल को यह रकम दे दी। रकम लेने के बाद लेखपाल ने विरोधी पक्ष से साठगांठ कर उनकी जमीन बिकवा दी। जब उन्होंने लेखपाल से रुपये वापस मांगे तो वह खाते से उनकी भूमि का अंश गायब करने की धमकी देने लगा। वहीं लेखपाल ने...