बस्ती, जून 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने महिला की पिटाई के मामले में केस दर्ज किया है। शहर के कटरा निवासी अनिता देवा पत्नी महेश निषाद ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उन्होंने खाना बनाने के लिए चावल-गेहूं मांगा तो उनके देवर कृष्ण गोपाल व माता प्रसाद ने अपशब्द कहते हुए मारापीटा। मना करने पर जान से मारने की धमकी दी और मोबाइल पटक दिया। साथ ही गैस सिलेंडर व चूल्हे को पटक कर तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी कृष्ण गोपाल व माता प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...