गोपालगंज, मई 19 -- - दूसरे पक्ष ने भी दो दिन के बाद दर्ज करायी प्राथमिकी अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कर रही छानबीन उचकागांव। थाना क्षेत्र के नवादा परसौनी गांव में विगत शनिवार को हिस्सेदारी को लेकर हुए विवाद में हुई मारपीट में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। पीड़िता श्रीकली देवी ने अपने बड़े बेटे सुरेश महतो सहित परिवार के पांच सदस्यों पर 17 मई की सुबह मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि वह दरवाजे पर बैठी थीं, तभी आरोपी लाठी-डंडे और लोहे की रॉड लेकर आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने श्रीकली देवी के साथ मंझले बेटे ब्रजेश महतो, बहू सोनी देवी और नेहा देवी की भी पिटाई कर दी। घायलों को उचकागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से सोनी देवी को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल र...