सुल्तानपुर, जुलाई 23 -- कूरेभार, संवाददाता। हाथ-पैर से दिव्यांग युवक का उसके भाइयों ने हिस्सा लिया हड़प लिया। हक मांगने पर धन के भूखे भाइयों ने दिव्यांग भाई व उसकी पत्नी को घर में घुसकर जमकर मारापीटा। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस जांच-पडताल में जुटी है। कूरेभार थाना के सेमरा मजरे मुसहर नचना गांव निवासी शहरूल निशा का कहना है कि उसके पति लल्लन खान हाथ-पैर से दिव्यांग है। वह कहीं आने-जाने में सक्षम नहीं हैं। उनके पति सात भाई मुन्नू, असलम, अकरम, सुहेल, इरफान, रिजवान व लल्लन हैं। शहरूल का आरोप है कि ससुर मासूक की मौत के बाद लल्लन के भाइयों ने सारी संपत्ति का वरासत करवा लिया। उसके पति लल्लन के नाम वरासत नहीं करवाई। विरोध करने पर वरासत कराने के लिए 5000 मांगे, जो दिया गया। फिर भी आज तक खतौनी में लल्लन का नाम नहीं जोड़वाया गया। आरोप है कि उक्त लोगों ...