गोरखपुर, जून 8 -- कैंपियरगंज। क्षेत्र के चौरी गांव में हिस्सा बंटवारे को लेकर पट्टीदारों ने मार कर सिर फोड़ दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है। कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के चौरी गांव निवासी संतलाल गुप्ता ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात आठ बजे पट्टीदार बृजलाल, मुन्नीलाल व मंतलाल हिस्सा बंटवारे को लेकर गाली दे रहे थे। गाली देने से मना किया तो हमलावर हो गये और लाठी डंडे से मारने लगे, जिससे मेरे सिर में गंभीर चोटें आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...