मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलासपुर निवासी मोमिन की हिस्ट्रीशीट खोलने के मामले में हाईकोर्ट में उपस्थित न होने पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा का वारंट जारी करने के आदेश दिए हैं। वारंट को सीजेएम की तरफ से तामिल कराने के आदेश दिए हैं। कोर्ट में एसएसपी की तरफ शपथ पत्र भी दाखिल नहीं किया गया था। बिलासपुर निवासी मोमिन की पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोली थी। हालांकि उसका कहना कि उसके खिलाफ बागपत थाने में मात्र एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने गलत तरीके से उसकी हिस्ट्रीशीट खोली है। इस मामले में मोमीन ने अपने अधिवक्ता के जरिये हाईकोर्ट में पुलिस द्वारा खोली गयी हिस्ट्रीशीट को लेकर याचिका दायर की। आरोप है कि हाईकोर्ट के द्वारा गत छह सिंतबर को पारित आदेश का पालन नहीं किया गया। उसके बाद हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद एसएसपी न तो व्यक्तिगत...