रामपुर, मई 22 -- पटवाई क्षेत्र के मंडोली गांव निवासी तेजपाल ने बताया कि गांव में एक हिस्ट्रीशीटर है, जिसकी भैंस मर गई थी। आरोप है कि किसी तांत्रिक ने आरोपी को बताया था कि तेजपाल ने जहर देकर भैंस को मारा है। इसके बाद हिस्ट्रीशीटर तमंचा लेकर तेजपाल के घर में घुस गया। शोर करने पर वह जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। घटना के डर से 16 मई को तेजपाल परिवार सहित गांव छोड़कर चला गया था। पुलिस की जांच के बाद परिवार पुलिस की मौजूदगी में वापस लौट आया है। अब उनकी सुरक्षा को गांव में दो सिपाहियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...