रामपुर, मई 17 -- पटवाई थाना क्षेत्र के एक गांव में हिस्ट्रीशीटर से परेशान ग्रामीण ने परिवार समेत गांव छोड़ दिया। वह गांव छोड़ अपनी बहन के घर चला गया। इस दौरान ग्रामीण पशुओं को भी साथ ले गया। ग्रामीण का कहना है कि हिस्ट्रीशीट द्वारा उसकी हत्या करने का प्रयास किया जा रहा है, जिस कारण उसने परिवार समेत गांव छोड़ दिया है। मामला थाना पटवाई क्षेत्र के गांव मजरा मंडोली का है। यहां का रहने वाले मजदूर तेजपाल परिवार समेत पटवाई थाने पहुंचा और गांव छोड़ने की जानकारी दी। तेजपाल ने बताया कि गांव में ही एक हिस्ट्रीशीटर है। उसने एक व्यक्ति की हत्या की थी। जिसके बाद जेल भी गया था। आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले हिस्ट्रीशीटर की भैंस मर गई थी। जिसके बाद किसी तांत्रिक ने उसे बताया कि उनकी भैंस को तेजपाल ने जहर देकर मारा है। आरोप है कि गुरुवार की रात हिस्ट्रीशीटर तमंच...