बदायूं, मई 6 -- इलाके के गांव धौरेरा निवासी देवेंद्र राजपूत ने पड़ोसी अमीरगंज निवासी हिस्ट्रीशीटर एवं पूर्व प्रधान शिव सहाय और उसके भाई जोधपाल, नन्हें के खिलाफ मारपीट कर घायल करने का केस दर्ज कराया है। देवेंद्र का आरोप है कि शिव सहाय की मां के पास उसका पांच बीघा खेत पेशगी रखा हुआ था, जिस पर वह कब्जा कर रहा है। 21 अप्रैल को आरोपियों ने अपने भाइयों की मदद से चचेरे भाई और पुत्र श्रीकृष्ण, अखिलेश पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...