विकासनगर, दिसम्बर 12 -- कोतवाली विकासनगर पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर सहित तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से अलग-अलग 20.11 ग्राम स्मैक और एक किलो 40 ग्राम डोडा पावडर बरामद किया गया है। हिस्ट्रीशीट पहले भी नशा तस्करी में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ लूट चोरी के एक दर्जन मामले दर्ज है। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। कोतवाल विनोद गुसांई ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशा तस्करों के खिलाफ कोतवाली विकासनगर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके लिए जगह-जगह सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि के क्रम में कोतवाली पुलिस ने गुरुवार रात और शुक्रवार को तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नशा तस्करों में से एक जीशान पुत्र जाहिद को डाकपत...