मेरठ, अक्टूबर 23 -- मुंडाली। जिसौरा गांव में हाल ही में हुई हिस्ट्रीशीटर सरताज हत्याकांड में पुलिस पूरी तरह से खाली हाथ है। वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परिजनों में रोष है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह पुलिस अभी तक माहिर हत्याकांड का खुलासा नहीं कर सकी है उसी तरह से सरताज हत्याकांड में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। कहा कि माहिर हत्याकांड में अज्ञात में केस दर्ज था और सरताज हत्याकांड में नामजद केस दर्ज हुआ है। परिजनों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र आरोपी जेल नहीं भेजे गए तो वे कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे। बता दें कि, जिसौरा निवासी सरताज पुत्र शौकीन का सड़ा गला शव 15 अक्तूबर की देर रात हापुड-मेरठ बॉर्डर क्षेत्र के गांव शरीफपुर में नाले में पड़ा मिला था। सरताज करीब 10 दिन से लापता था। परिजनों ने इस मामले में गांव के ही नौ लोगों पर अगवा...