मेरठ, अक्टूबर 30 -- मुंडाली। हिस्ट्रीशीटर सरताज की शिनाख्त को लेकर पुलिस को शंका है जिसके लिए डीएनए टेस्ट कराने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद पुलिस ने मंगलवार को सरताज के भाई का डीएनए सैंपल लिया। परिजनों ने बताया कि इसकी रिपोर्ट एक माह बाद आएगी जिसके बाद पता चलेगा कि शव सरताज का है या किसी ओर का। बता दें कि जिसौरा गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर सरताज पुत्र शौकीन का सड़ा गला शव 14 अक्तूबर की रात हापुड़-मेरठ जिले के बॉर्डर पर जंगल में पड़ा मिला था। परिजनों ने गांव के ही नौ लोगों के खिलाफ अगवा करने व हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस अभी तक इस मामले में पूरी तरह से खाली हाथ है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है लेकिन एक भी आरोपी अभी तक हत्थे नहीं चढ़ा है। वहीं, सरताज के शव की शिनाख्त को लेकर पुलिस संतुष्ट नहीं ...